शासन से नामित नोडल अधिकारी नेहा जैन ने गांवों में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया

अंबेडकरनगर। शासन से नामित नोडल अधिकारी एवं आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन का गांव पहुंच निरीक्षण का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को इनकी टीम जलालपुर ब्लॉक के बसिया गांव पहुंची जहां जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गांवों में जलापूर्ति के लिए निर्मित ओवर हेड टैंक पानी आपूर्ति आदि की हकीकत परखी। उन्होंने ग्रामीणों समूह सखियों केयर टेकर आदि से जानकारी ली और रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि विभाग के लोग पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड चकमार्ग आदि की मरम्मत नहीं की जिसके वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है।इतना ही नहीं देवसरा मजरे के दो दर्जन घरों तक आज भी पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं हो पाया है।यह पाइप लाइन खड़ंजा मार्ग से होकर जाना है किंतु एक व्यक्ति इसमें रोडा बना हुआ है। नोडल अधिकारी ने जलालपुर उपजिलाधिकारी अथवा राजस्व विभाग का कोई कर्मी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई, शासन को रिपोर्ट भेजनी की हिदायत दी। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय के अभियंताओं को तहसील प्रशासन को साथ लेकर इस मामले को हल कराने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने घर घर पानी के जांच के लिए अधिकृत पार्वती समूह की सखियों से मशीन पानी की जांच कैसे की जाती है जानकारी लिया। केयर टेकर ने बताया कि जनरेटर की व्यवस्था है किंतु इसमें डीजल नहीं है। मानदेय समय से नहीं मिलता है। निरीक्षण के समय जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही बीडीओ राम विलास राम, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।