शासन की संचालित योजनाओं के निरीक्षण में असरफाबाद पहुंचे जिलाधिकारी,विभागों को दिये हिदायत

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ ग्राम असरफाबाद विकास खंड अकबरपुर घर-घर पहुंचकर शासन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, केटल शेड आदि से लाभान्वित ग्राम वासियों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया तथा ग्राम वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान पंप हाउस क्रियाशील पाया गया तथा टंकी से जलापूर्ति संचालित पाई गई। जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर पानी की सप्लाई, घर घर नल कनेक्शन तथा जल आपूर्ति की स्थिति एवं पानी की गुणवत्ता को चेक किया। साथ ही साथ उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालय की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। लाभार्थियों से परियोजना का फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना की विशेषताओं, ग्राम वासियों को इस योजना से मिलने वाले लाभों, सुविधाओं, जलापूर्ति के समय सहित योजना से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सुविधा आदि बिंदुओं की वॉल पेंटिंग पंप हाउस एवं पंचायत भवन पर कराने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है की हर घर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए जिसके क्रम में उन्होंने कार्यवाही संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, तीव्र गति से कार्य पूर्ण कर प्रत्येक घर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को डोर टू डोर जाकर शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले योजना आयुष्मान भारत, शौचालय एवं आवास से छुटे प्रत्येक पात्र परिवार का सर्वे कर ऑनलाइन फीडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा संचालित समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पत्र ग्रामीण वंचित न रहे। गांव में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी बच्चों से भी रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने गांव में युवाओं को विभिन्न योजनाओं एवं रोजगार से जोड़ने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान बनारसी दास की पुत्री गंभीर बीमारी से पीड़ित पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज से इलाज कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।