Ayodhya

शारदीय नवरात्रि के दौरान बदहाल विद्युत आपूर्ति से सरकार को कोस रहे उपभोक्ता

  • शारदीय नवरात्रि के दौरान बदहाल विद्युत आपूर्ति से सरकार को कोस रहे उपभोक्ता
  • डीएम से लेकर सीएम के फरमान बेअसर का आरोप लगा रहे लोग

अम्बेडकरनगर। शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए महीना भर से शासन द्वारा निर्देश दिया जा रहा है किन्तु वह छलावा सावित हो रहा है। इसे लेकर दुर्गा पण्डालो के भक्तों समेत शहर व ग्रामीण में रहने वाले उपभोक्ता सभी परेशान है किन्तु विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेहत पर कोई असर नहीं है। सभी अवैध कमाई में लिप्त हैं।

ज्ञात हो कि नवरात्रि प्रारम्भ होने से पहले शासन ने सभी जिलाधिकारियों और विद्युत विभाग को आदेश निर्गत किया था कि इन पर्वो पर पूरी तरह से बेहतर आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। इसके पालन में जिलाधिकारी अविनाश सिंह बैठक करते रहे और विद्युत विभाग के अफसरों को निर्देश दिया जाता रहा किन्तु जब नवरात्रि शुरू हुआ तो और ही खराब आपूर्ति व्यवस्था हो गयी। देखते ही देखते कब विद्युत गुल हो जाए कोई भरोसा नहीं है। यह हाल तो जिला मुख्यालय की है ग्रामीण की तो और और ही बदहाल है।

जिधर देखिए वहीं दुर्गा पण्डालों के भक्तों से लेकर आम उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियो को कोसता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि यह ऐसा विभाग है जिसके लिए चाहे डीएम हो अथवा सीएम किसी के आदेश और फरमान का कोई मतलब नहीं है वे अपने अनुसार ही कार्य करेंगे। लोगों का आरोप है कि भले ही इनके द्वारा इन पर्वों में आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त नहीं की जा रही है किन्तु कनेक्शन जोड़ने से लेकर जांच एवं मीटर लगाने आदि में हर तरफ अवैध वसूली का सिलसिला पूरी तरह से कायम है जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर जब इन्हें जांच का अवसर आता है तो उसमे भी जिन पर आरोप लगा रहता है वही मामले को झूठी रिर्पोट दर्शाकर इतिश्री कर ले रहे है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!