शादी तय होने के बाद तुड़वाने को लेकर वायरल फोटो पर युवक के विरुद्ध मुकदमा

शादी तय होने के बाद तुड़वाने को लेकर वायरल फोटो पर युवक के विरुद्ध मुकदमा
अंबेडकरनगर। एआई सिस्टम का उपयोग कर युवती का फोटो वायरल करने तथा शादी तय होने के बाद ससुराल फोटो भेज शादी तुड़वाने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला अकबरपुर कोतवाली के एक गांव का है। गांव निवासिनी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी जान पहचान दहीरपुर गांव निवासी वसीम पुत्र अब्दुल्लाह से हुई वह निकाह की बात करता था। प्रार्थीनी परिजनों के हिसाब से शादी को तैयार थी लिहाजा मना कर देती थी।इसी के बाद उक्त आरोपी मोबाइल पर धमकी देने लगा की शादी मुझसे ही करोगी अन्यथा ए आई सिस्टम द्वारा निर्मित फोटो वीडियो पोस्ट कर तुम्हारी शादी तुड़वा दूंगा।मेरी शादी जहां तय होती वह ए आई सिस्टम द्वारा निर्मित फोटो वीडियो भेज शादी तुड़वा देता।17 नवंबर को मेरी शादी अलीगंज टांडा में तय हुई थी किंतु आरोपी वसीम वहां पहुंच फोटो और वीडियो पोस्ट कर शादी तुड़वा दिया।इस दौरान कई संभ्रांत नागरिकों द्वारा की गई पंचायत में समझौता भी हुआ। आरोपी ने वीडियो फोटो डिलीट करने की बात कही और कहा कि अब ऐसा नहीं करेगा।इसके वावजूद विपक्षी फोटो वीडियो पोस्ट कर हैरान परेशान कर रहा है। मैने पंचायत में शादी से मना भी कर दिया था।अब आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।