Ayodhya

शहीदों के सम्मान में भाजपाइयों ने घर-घर से संग्रह किये मिट्टी व चावल

टांडा,अंबेडकर नगर | आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के क्रम मेंभारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदों के सम्मान में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम नगर के मुबारकपुर में वार्ड संख्या 5 और 6 पर घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत का संग्रह किया गया तथा जनमानस के बीच हमारे वीर सैनिकों की शहादत और उनके अद्भुत शौर्य को याद किया गया ।

देश के वीर सैनिकों का ऋण चुकाया नहीं जा सकता जिनके कारण आज हम सुरक्षित हैं और देश तीव्र गति से विकास के रास्ते पर चल रहा है । देश का वीर सैनिक जब सीमा पर रात भर पहरा देता है तब देश के लोग चैन की नींद सोते हैं । वीर शहीदों के कारण देश आजाद हुआ और हमें आत्म-सम्मान से जीने का हक मिला ।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मिट्टी और अक्षत संग्रह करने के लिए भाजपा नगर उपाध्यक्ष गौतम उपाध्याय कार्यक्रम संयोजक अशोक विश्वकर्मा, वार्ड संयोजक संदीप कुमार मांझी, मुबारकपुर सेक्टर संयोजक अजय सोनी, बूथ अध्यक्ष दिनेश सोनी, कमल गुप्ता, पिंटू जायसवाल, सूर्य गुप्ता, हीरालाल मोदनवाल, कमलेश माझी,लालू माझी, पन्नालाल आर्य, दीपक उपाध्याय, उज्जवल जायसवाल, सतीश सोनी, अजीत माझी, डब्लू सोनी, प्रमोद मोदनवाल, रमेश मद्धेशिया, राकेश मोदनवाल, उत्कर्ष जायसवाल , राजेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!