Ayodhya

शहदेई देवी बालिका इंटर कॉलेज के बेहतर अंक पाने वाले छात्रों का बढ़ाया हौसला

 

बसखारी, अंबेडकर नगर। सहदेई देवी बालिका इण्टर कॉलेज बुढ़नापुर बसखारी में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 92 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में 91 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया जिसमें हाई स्कूल में आदर्श ने 88. प्रतिशत में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए तो वही इण्टरमीडिएट में अनुष्का सिंह ने 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्रेया पटेल ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और देवराज ने 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधक पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर दी बधाई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुन्तला वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्या मेवाती चौधरी, फूलचंद वर्मा,निशा वर्मा,अन्तिमा,मधू पटेल, कविता वर्मा धनराज ,नरेन्द्र बहादुर ,घनश्याम वर्मा, सजेन्द्र कुमार ,रवि वर्मा के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!