Ayodhya

शराब के नशे में मारपीट से परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

 

अंबेडकरनगर। शराब पीकर मारपीट गाली-गलौज से परेशान पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के अशरफपुर वरवा गांव का है। गांव निवासिनी रूपम विश्वकर्मा पत्नी सुरेन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति शराब पीकर प्रतिदिन घर आता है और बगैर किसी कारण के मारपीट गाली गलौज करता है।वह 26 मई को शराब के नशे में घर आए और गाली गलौज देने लगा। खाना खाकर जब सोने के लिए कहा गया तो वह मुझे कमरे में ले जाकर लात घुसो चप्पल से पिटाई शुरू कर दिया। हल्ला गुहार पर मेरी जान बची। पिटाई से शरीर पर कई चोटे आई है। शिकायत करने की बात पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!