शराब के नशे में महेश की दबंग ने जमकर की पिटाई, मामले में मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) क्षेत्र के दबंग व्यक्ति ने शराब के नशे में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की हल्ला गुहार लगाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि महेश कुमार कसौधन पुत्र स्व0 शिवमंगल कसौधन राम जानकी नगर किछौछा का निवासी हूँ मैं अपने घर से सुबह करीब 07.00 बजे चूहा छोड़ने के लिए विश्वकर्मा मन्दिर की तरफ जा रहा था वहा पर उमेश पुत्र श्यामलाल ने जाते समय मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की तथा दारू पिये हुए गाली गलौच किया जिसके बाद भी मैने उसे दरकिनार किया चूहा छोड़कर वापस आते समय वह मुझे पुनः गाली दिया तथा चप्पल से मुझे मारा उसी समय उसने मुझे धमकी दी कि ज्यादा बोलोगे तो मैं तुम्हारे ऊपर SC/ST ACT लगवा दूंगा तथा डेढ़ लाख रुपये वसूल लूंगा वहाँ पर मौजूद कुछ लोगो ने मेरी जान बचायी तब मै वहां से सुरक्षित वापस घर आया विश्वकर्मा मन्दिर पर मौजूद बहुत से लोग वहा पर मौजूद थे तथा उन्होने मेरी जान बचायी । मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।