Ayodhya
शराबी पति की धमकी से भयभीत पत्नी ने लगाई गुहार

टांडा,अम्बेडकरनगर। शराब के नशे में पत्नी की उसके पति ने जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहाकि अपने दोस्त से तुमको जान से मरवाने धमकी दी पीड़ित महिला ने अलीगंज थाने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। खूशबू उपाध्याय पत्नि वृज मोहन उपाध्याय निवासी महरीपुर ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो रात 12 वजे को मेरे पति दारु पीकर घर पर आये और हमे मारे पीटे ओर गाली गलौच देकर जान से मारने के लिये धमकी दे रहे थे और कहे की मेरे दोस्त अजय पुत्र स्व. राम लखन से भी जान से तुम्हे मरवा दूंगा। पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।