Ayodhya

विश्व शांति एवं कल्याण हेतु सारनाथ से श्रावस्ती की धम्म यात्रा पूज्य बौद्धभिक्षु चन्दिमा के नेतृत्व में निकाली गयी

टांडा(अम्बेडकरनगर). विश्व शांति एवं कल्याण हेतु सारनाथ से श्रावस्ती की धम्म यात्रा पूज्य बौद्धभिक्षु चन्दिमा के नेतृत्व में निकाली गयी इस यात्रा का टांडा इस्माइलपुर बेल्दहा गांव में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया ।

कार्यक्रम में समाजसेवी निरपत अंबेश व पूज्य भिक्षु चन्दिमा ने तथागत बुद्ध एवं परम् पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । स्थानीय ने बौद्ध भिक्षुओं का फूलमालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया ।

पूज्य भिक्षु चन्दिमा ने कहाकि बाबा साहब का सपना था कि समरसता वादी समाज का निर्माण हो। सम्राट अशोक जैसा धर्म धर्म सापेक्ष, पंथ निरपेक्ष लोक कल्याणकारी सुशासन स्थापित हो। चेतना यात्रा का उद्देश्य मानवता और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु देश काल परिस्थिति के अनुसार चले आ रहे विभिन्न धार्मिक मतों का यथा संभव ध्रुवीकरण करते हुए धर्म के प्राकृतिक स्वरूप को अपनाकर भारत में धार्मिक आजादी लाकर अंध विश्वास, कुरीतियों, रूढि़वादिता को त्याग कर देश को शक्तिशाली बनाकर विश्व शांति में योगदान प्रदान किया जाना है।

जाति संप्रदाय, धार्मिक मतों पर आधारित विवादों से ऊपर उठकर गुंडागीरी, आतंकवाद उग्रवाद, नक्सलवाद का बौद्धिक परिवर्तन करके सामाजिक परिवर्तन लाना कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!