Ayodhya

विवेकानन्द सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शिशु भारती चुनाव संपन्न

 

अंबेडकरनगर। विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एनटीपीसी टाण्डा अम्बेडकर नगर में सत्र 2025 -26 की नवीन शिशु भारती के गठन हेतु भाषण प्रतियोगिता के आधार पर अध्यक्ष, मंत्री व सेनापति पद के लिए चुनाव हुआ। बहन यशस्वी चौरसिया अध्यक्ष, बहन अनिका पांडेय व बहन स्वरा उपाध्यक्ष बहन आशिता वर्मा मंत्री, बहन वैष्णवी पांडेय सहमंत्री भैया ऋतु ध्वज सेनापति व भैया यशस्व मौर्य सह सेनापति के रूप में चयनित हुए। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने वंदना सभा में नव चयनित भैया बहनों के पद व नाम की विधिवत घोषणा की तथा उनको सुभाशीष देते हुए उन्हें उनके दायित्व का बोध भी कराया। कार्यक्रम शालीनता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। शिशु भारती प्रमुख रामजी गौड़ की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!