Ayodhya

विवेकानन्द शिशु कुन्ज विद्यालय के समर कैम्प का डीआईओएस ने लिया जायजा

 

अम्बेडकरनगर। विद्या भारती विद्यालय विवेकानन्द शिशु कुञ्ज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी टाण्डा में 17 मई से समर कैंप का उद्घाटन आ. गिरीश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के कर कमलों द्वारा किया गया। आज तीसरे दिन एनटीपीसी टाण्डा के वरिष्ठ अधिकारी अमित वर्मा डी.जी.एम. सिविल द्वारा समर कैम्प का भौतिक निरीक्षण किया गया। डीजीएम सिविल अमित द्वारा ऋतुध्वज, अर्श, श्रेष्ठ, अतुल अथर्व आदि भैयाओं एवं यशस्वी, वैष्णवी स्वरा, आयुषी, प्राची व अनिका आदि बहनों से वर्ग के बारे में काफी जानकारी ली। भैया बहनों ने समर कैम्प में अपने अनुभव व आनन्द साझा किए। वॉल हैंगिंग, स्वीट होम, मन्दिर, मुखौटे, बैज आदि में कलाकृति देखकर अधिकारी मन्त्रमुग्ध हुए। इस अवसर पर उनके विभागीय सहयोगी मङ्गल पाण्डेय भी रहे। निरीक्षण के समय विद्युत विभाग में कार्यरत बहन अल्का यादव हमारी अभिभाविका भी उपस्थित रहीं। कैम्प में सहभागी बच्चों को पाक विद्या में पारंगत करने के लिए आचार्य अजीत विशेष योगदान रहा। अजीत के संरक्षण में आज भैया बहनों द्वारा निर्मित पोहा का सभी निरीक्षक महानुभावों ने आनन्द लिया भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं। शिविर प्रभारी शैलजा और रंजना के निर्देशन में अंकिता ,मोनिका, रीना ,सीमा, शिप्रा ,ममता आदि सभी आचार्या बहनों की लगन से भैया बहनों में नित्य नवीन कौशलों का विकास हो रहा है। आज के दिवस में भैया बहनों को सिखाने में विशेष सहयोग अभिभावक सविता मिश्रा का रहा। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में शिविर का समापन 21 मई को होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!