Ayodhya

विवेकानंद शिशुकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ समर कैंप

 

अंबेडकरनगर। विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज रस्तोगी (उप प्रबंधक रसायन विभाग एनटीपीसी), विशिष्ट अतिथि भुवनेश्वरी देवी उपस्थित रही। सिलाई कढ़ाई ट्रेनर मधु सिंह, मंदिर आदर्श घर निर्माण ट्रेनर सविता मिश्रा, बैज निर्माण ट्रेनर नीलम उपस्थित रही। इस अवसर पर विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया एवं स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज रस्तोगी ने भैया बहनों को पुरस्कृत किया एवं पर्यावरण के प्रति भैया बहनों को जागरुक किया। समर कैंप में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बहन अंशिका प्रथम स्थान, बहन नियति द्वितीय स्थान एवं बहन स्वरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। ो बैज बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वैष्णवी पांडेय प्रथम स्थान, आर्या तिवारी द्वितीय स्थान एवं रितुध्वज पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैगिंग क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शगुन सिंह प्रथम स्थान, आस्था गुप्ता द्वितीय स्थान, भैया अखण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका पेंटिंग शिवलिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बहन दीप्ती गौड़ प्रथम स्थान, अंश मौर्य द्वितीय स्थान एवं बहन आराध्या मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। समर कैंप के सहयोग में आचार्य मनमोहन लाल मिश्र, अजीत, हरिदेव शुक्ला की भूमिका महत्वपूर्ण रही। समर कैंप की प्रमुख आचार्या बहन रंजना, सहायक शैलजा वर्मा रहीं। सहयोग के रुप में मोनिका सीमा अंकिता ममता की देख रेख में कार्यक्रम चला। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम गौड़ ने किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह वीडियो ग्राफी छायांकन किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या बहनें एवं कर्मचारी भैया उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!