Ayodhya

विवाहिता की मौत प्रकरण में हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

अंबेडकरनगर।विवाहिता की मौत के बाद दहेज हत्या के दर्ज मुकदमे के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं था बिसरा सुरक्षित रखा गया है और मृतका के शरीर पर कहीं कोई चोट आदि की निशान नहीं थे। घटना मालीपुर थाना के डिघी गांव में की है। गांव निवासी अरुण पाठक पुत्र भागवत प्रसाद का विवाह लगभग चार वर्ष पहले सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी सुभाष पाण्डेय की पुत्री विजया उर्फ अन्नू के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। पति अरुण पाठक दिल्ली में रहकर रोजी रोटी कमाता है।इस दौरान लगभग दो वर्ष का पुत्र भी है।आरोप है कि ससुरालीजन पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। रविवार को ससुरालीजनों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।घटना के दिन से पति को हिरासत में लिया गया था।जिसे बुधवार दोपहर छोड़ दिया गया था और शाम को पुनः हिरासत में ले लिया गया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया। सीओ अनूप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा जांच में ऐसी बहुत से साक्ष्य मिले है जिससे आरोप सिद्ध हो जायेगे।हर एंगल से जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!