विवाहिता की मौत प्रकरण में पीएम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान, बिसरा से उठेगा पर्दा

अंबेडकरनगर।मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव में मृत मिली विवाहिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में शरीर पर कही चोट आदि के निशान नहीं मिले।मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। चिकित्सक ने बिसरा सुरक्षित रख दिया है।अब बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद विवाहिता के मौत से पर्दा उठेगा। गौरतलब हो कि उक्त प्रकरण में पिता की तहरीर पर पति समेत पूरे परिवार के 6 सदस्यों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना 11 मई की थी। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी मृतका के पिता सुभाष पाण्डेय पुत्र रामकिशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह अपनी बेटी विजया उर्फ अन्नू का विवाह 2021 में मालीपुर थाना क्षेत्र के डिघी गांव निवासी अंकित उर्फ अरुण पाठक पुत्र भगवत पाठक के साथ हिंदू धर्म रीति रिवाज से किया था। विवाह में डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ सोने का सीकड़ ,अंगूठी फ्रिज, टीवी , कूलर,बेड सोफा समेत अन्य ढेर सारा सामान उपहार में दिया था। जब से बेटी ससुराल आई तभी से पति अरुण पाठक, ससुर भगवत पाठक, सास ललावती, जेठानी रोशनी पाठक और लेखिका, जेठ ननकऊ उर्फ अखंड प्रताप पाठक 2 लाख रुपए दहेज की मांग कर बेटी को के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे और कहते थे कि यदि दहेज में दो लाख रुपए नहीं मिला तो तुम्हारी जलाकर हत्या कर देंगे। बीते 11 मई को सूचना मिली कि उक्त लोगों ने मेरी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दिया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर उक्त सभी पारिवारिक जनों के विरुद्ध दहेज हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ जलालपुर अनूप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। बिसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। शरीर पर कही कोई चोट के निशान नहीं है।परिजनों की माने तो अन्नू मानसिक रोगी थी। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह चिड़चिड़ी हो गई थी।इलाज के दौरान पता चला कि उसका तीन वाल्ब खराब है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डाक्टर ने दो सप्ताह की दवा दी थी और बताया कि ऑपरेशन ही इसका इलाज है। ऑपरेशन में तीन से चार लाख रुपए का खर्च बताया गया था।इसी के व्यवस्था में लगे थे। वाल्व खराब होने से ब्लड प्रेशर ऊपर नीचे होता था। अन्नू को किसी ने नहीं मारा वह स्वाभाविक रूप से मृत हुई है।