Ayodhya

विवादित जमीन में मालीपुर पुलिस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप

 

अंबेडकरनगर। आजमगढ़ जेल अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट के सह पर मालीपुर पुलिस विवादित जमीन पर सुबह से निर्माण कराने में खड़ी रही। पीड़ित परिजनों ने निर्माण कार्य रुकवाने के लिए मालीपुर पुलिस से अनुनय विनय किया,112 डायल पुलिस बुलाकर कार्य रुकवाने की गुहार लगाई किंतु विपक्षी के धन बल के प्रभाव के आगे सुनवाई नहीं की गई।जब परिजन घटना क्रम का वीडियो बनाने लगे तब कही जाकर वहां मौजूद पुलिस लिखने पढ़ने का नाटक शुरू कर दिया और घंटों बाद कार्य बंद कराकर दोनों पक्षों को थाना बुलाया। विवादित जमीन पर पुलिस बल की मौजूदगी में हो रहे निर्माण की चर्चा शुरू हो गई है। लोग कह रहे हैं पैसा फेंको तमाशा देखो।प्रकरण मालीपुर थाना के अवधना इस्माइलपुर गांव का है।उक्त गांव निवासी सुरेश वर्मा आजमगढ़ जेल में फार्मेसिस्ट पद पर तैनात है। गांव स्थित गाटा संख्या 527 सुरेश चंद्र वर्मा ,सावित्री वर्मा और हर्षित वर्मा के नाम दर्ज है। इस गाटा में पीड़िता सावित्री वर्मा का आधा हिस्सा है। बुधवार को फार्मासिस्ट सुरेश वर्मा मालीपुर थाना के दो सिपाही को लेकर गांव पहुंचा और विपक्षी ने उक्त पुलिस के सह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़िता ने 112 डायल पर सूचना देते हुए थानाध्यक्ष से बात किया किंतु निर्माण कार्य नहीं रोका गया।पुलिसकर्मी विपक्षी की तरफ से पैरवी करते नजर आए। थक हारकर पीड़िता ने पूरे घटना का जब वीडियो बनाना शुरू किया तब कही जाकर पुलिस कुछ सकते में आई। वीडियो में बाइक पर लिखा पढ़ी शुरू कर दिया। जब तक मसाला आदि खत्म नहीं हो गया तब तक उक्त दोनों पुलिस कर्मी पहरेदार की तरह खड़े होकर निर्माण कराते रहे। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस शांति व्यवस्था के लिए खड़ी थी। काम रुकवा दिया गया है दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है। खड़ी होकर निर्माण कार्य कराती मालीपुर पुलिस।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!