Ayodhya

विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

टांडा (अंबेडकरनगर) न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद विवादित भूमि पर जबरन निर्माण कर लिए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध है मुकदमा पंजीकृत कर एक को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी के न्यायालय चालान कर दिया।

अलीगंज थाना क्षेत्र के फत्तुपट्टी मुहल्ले के रहने वाले शिवराज मौर्य पुत्र स्व. गजाधर मौर्य की फतेहजहूरपुर गांव में जमीन स्थित है। उक्त भूमि का विवाद जिला उप संचालक चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय में शिवराज मौर्य बनाम श्याम जी विचाराधीन है। उक्त वाद में न्यायालय द्वारा वाद निस्तारण तक यथा स्थिति बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया है। इसके लिए बाकायदा न्यायालय ने टांडा तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को स्थगन आदेश का पालन कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

आरोप है कि फत्तेहजहरपुर गांव के अविनाश, अनुज पुत्रगण चन्द्र मोहन, आदित्य मौर्या, दिलीप मौर्य पुत्रगण बृजमोहन मौर्या द्वारा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए उक्त विवादित भूमि पर कब्जा करने को लेकर टीन शेड से बैरकेटिंग कर लिया गया एवं एक पक्के कमरे का निर्माण कर टीन शेड रख लिया गया है। शिवराज को मामले की जानकारी हुई तो वह 22 जुलाई को सुबह लगभग नौ बजे अपने पुत्र राजन कुमार मौर्या व महेन्द्र मौर्या पुत्र स्व. भीम मौर्या के साथ अपनी जमीन देखने गया।

जहां अविनाश, अनुज पुत्रगण चन्द्र मोहन, आदित्य मौर्या, दिलीप मौर्य पुत्रगण बृजमोहन मौर्या ने गालियां देते हुए जान से मारकर जमीन में दफन कर देने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्थानीय लेखपाल राजन पटेल से मामले की जांच कराई। जाच में मामला सत्य पाया गया।

पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने शिवराज की तहरीर पर अविनाश, अनुज, आदित्य मौर्या, दिलीप मौर्य के विरुद्ध मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने मामले में आदित्य को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी के न्यायालय में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर निर्माण करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!