Ayodhya

विरोध के बाद अब पालिका प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान 12 को

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। सोमवार को भाजपा नेताओं व व्यापारियों द्वारा नगर जलालपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोके जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन अब पूरी तैयारी के साथ आगामी 12 दिसंबर से पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। नगर पालिका की तरफ से इस के लिए नगर में लाउडस्पीकर के जरिये एलान करवा कर लोगों को सचेत किया जा रहा है। ईओ नगर पालिका जलालपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को नगर की सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया जायेगा। अतिक्रमण न हटाने वालों व अवैध कब्जा करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने बताया कि बुधवार को रामलीला मैदान में व्यापारियों की बैठक की जाएगी जहां व्यापारियों के हितों के मुद्दे पर बात होगी अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है लेकिन किसी भी व्यापारी का किसी भी हाल में नुकसान नहीं होना चाहिए। वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी ने कहा कि नगर में अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है इसलिए प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण को हटाना चाहिए। अब ऐसे में तमाम भाजपा पदाधिकारी पूर्व में रोके गए अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं लोगों ने बताया कि अतिक्रमण से लोगों के लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई है और हर हाल में अतिक्रमण चला कर सड़कों को खाली कराया जाना चाहिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!