विभाग ने लगवाया अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर, बुनकरों को मिली समस्या से निजात

-
विभाग ने लगवाया अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर, बुनकरों को मिली समस्या से निजात
टाण्डा ,अम्बेडकरनगर | वर्षो से ओवर लोड की समस्या से जूझ रहे बुनकरों को ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर मिली बड़ी राहत।
नगर क्षेत्र टाण्डा के मोहल्ला मुबारक पुर वार्ड संख्या 12 में लो वोल्टेज की समस्या से स्थानीय बुनकर कई वर्षों से जूझ रहे थे लेकिन इसी दौरान स्थानीय जे ई संजय यादव से बुनकरों ने अपना दर्द बयां किया तो स्थानीय जेई संजय यादव ने बुनकरों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए पूरे वार्ड में 250 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर चिश्तिया कब्रिस्तान, पंडित हरिशचंद्र मिश्र जी के गेट व प्रमोद गुप्ता ठेकेदार के मकान के पास के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृध्दि कर 250 के स्थान पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया जिससे बुनकरों में काफी हर्ष व्याप्त हो गया।उपरोक्त कार्यो के निर्वहन में एसडीओ ,आनन्द मौर्य व अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार ने बुनकरों के हित मे भरपूर सहयोग किया।स्थानीय सभासद अब्दुल मजीद ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र के बुनकरों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।