Ayodhya

विद्युत की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

जलालपुर, अंबेडकर नगर । थाना कटका अंतर्गत निमटीनी गांव में पखवारा भर पूर्व विद्युत की चपेट में आये युवक की रविवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिस का दोपहर बाद चहोड़ा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। विदित हो कि बीते 23 मई को रजनीश पुत्र लालमन विश्वकर्मा 24 वर्ष निवासी निमटीनी गांव में उस समय बिजली की चपेट में आ गया था जब वह पिकअप गाड़ी से शादी में लगने वाले जनरेटर का सामान उतार रहा था। एंगल ऊपर से जा रहे हाइटेंशन तार से छू गया जिस की चपेट में आकर रजनीश बुरी तरह झुलस गया था और उस का लखनऊ स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिंदगी मौत के बीच जूझते हुए रविवार को उस ने दम तोड़ दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!