Ayodhya

विद्युत कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार चौथा दिन भी रहा जारी

👉मांगों को न किया गया पूरा तो हड़ताल पर जाएंगे संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्य
👉बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
👉तानाशाही नियमों को वापस ले सरकार

अंबेडकरनगर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अंबेडकरनगर के तत्वाधान में विद्युत कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा, पूरे प्रदेश भर में हजारों बिजली कर्मचारियों ने कार्य छोड़कर दिनभर विरोध प्रदर्शन किया।

विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वान पर ऊर्जा निगमों में 29 नवंबर 2022 से प्रारंभ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आज चौथा दिन भी पूरे आबोसवाब पर जारी रहा। प्रदेश भर में हजारों बिजली कर्मचारियों जूनियर इंजीनियर व अभियंताओं ने काम बंद कर दिनभर विरोध प्रदर्शन किया.

अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल अंबेडकर नगर के समक्ष जनपद के समस्त विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार कर विरोध सभा की गई।

संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार त्यागी ने मांग करते हुए उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की स्वेच्छाचारिता एवं हिटलरशाही नीति पर तत्काल विराम लगाकर कार्य का वातावरण बेहतर बनाए जाए। विद्युत बोर्ड के विघटन के समय कार्मिकों की सेवा शर्तें यथावत रखने की बनी सहमति के अनुसार पूर्व की भांति 9 वर्ष, 14 वर्ष एवं कुल 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नति पद के संबंध वेतनमान प्रदान किए जाने की मांग की है।

सभी बिजली कर्मचारियों अभियंताओं को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रधान की जाए संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रांसफर वर्कशॉप का निजीकरण एवं पारेषण विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन और अनुरक्षक के आउटसोर्सिंग के आदेश निरस्त किए जाएं ।

एलएमवी-10 की सुविधा इत्यादि को यथावत जारी रखा जाए। तेलंगाना,पंजाब,दिल्ली व उड़ीसा सरकार के आदेश की भांति ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, सभी बिजली कर्मचारियों अभियंताओं को पुरानी पेंशन की बहाल करने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली अतिआवश्यक है जो कि जीवन का एक मजबूत मार्ग है।

संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता एवं बलिया तथा जौनपुर के अधीक्षण अभियंता को दी गई कारण बताओ नोटिस तथा विद्युत वितरण खंड प्रथम सहारनपुर के दो अवर अभियंताओं के निलंबन पर गहरा रोष प्रकट करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रबंधन को दी गई नोटिस में स्पष्ट कहां है कि यदि हमारे शांतिपूर्ण कार्य बहिष्कार कर रहे.

किसी भी सदस्य पर कोई उत्पीड़ानात्मक कार्रवाई की गई तो तत्काल संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्य हड़ताल पर चले जाएंगे। चेयरमैन यूपीपीसीएल एम. देवराज को ईश्वर द्वारा सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु विद्युत कर्मचारियों संघ संयुक्त संघर्ष समिति अंबेडकरनगर द्वारा बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया।

जिस तरह से विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों पर जबरन उत्पीड़न और उनके भविष्य को गर्त में डाला जा रहा है पुरानी पेंशन बहाली जैसी जीवनदायिनी बूटी को खत्म कर अधिकारों का हनन किया गया और अब मनमाना ढंग से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा जा रहा है यह सब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके खिलाफ कार्य बहिष्कार का कार्य जारी रहेगा और यदि हमारी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा न किया गया तो विद्युत कर्मचारी व अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएगा।
बताते चलें कि सभा की अध्यक्षता इंजीनियर रजनी रंजीत कुमार ने तथा संचालन इंजीनियर गणेश प्रजापति ने बड़े ही शानदार ढंग से किया।

इस दौरान इंजीनियर एके सिंह, इंजीनियर उमेश कुमार, इंजीनियर रवि कुमार, इंजीनियर बृजेश कुमार कौशिक, अजय कुमार गौतम, रमेश चंद्र, अभिषेक गुप्ता ,अशोक कुमार, अमित कुमार यादव, राम जगत,रामजी, रणविजय पटेल, शिव कुमार यादव, रेनू वर्मा, नीलम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार रावत, अनूप कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!