विद्यालय में पहली बार आगमन पर मेधावी छात्रों का शिक्षकों ने बढ़ाया हौसला

अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर में प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके दो मेधावी छात्रों का विद्यालय में पहली बार आगमन पर शिक्षकों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। दोनों छात्रों के प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने पर अभिभावकों ने शिक्षकों के मनोबल को ऊंचा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। अम्बरपुर के संदीप कुमार मौर्य के होनहार पुत्र आभास का चयन सीतापुर स्थित विद्या ज्ञान एवं उसी गांव के निवासी नवीन मौर्य के पुत्र रूद्र का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ। दोनों छात्र चयनित विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर पहुंचे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छात्रों ने अपने गुरू जनों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद मांगा तो गुरूजन भावुक हो गए। शिक्षक मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते रहे। नोडल शिक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव व प्रधानाध्यापक चितरंजन चतुर्वेदी ने छात्रों को उपहार देते हुए माल्यार्पण कर खूब उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने में अहम भूमिका निभाने वाले श्याम बिहारी चौधरी, जांनिसार हुसैन, संदीप कुमार यादव, मोहम्मद ओवैस, रीता देवी, क्रांति यादव आदि शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी ने चयनित मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।