Ayodhya

वाहन की चपेट में आकर युवक की हालत गंभीर,अभियोग पंजीकृत

  • वाहन की चपेट में आकर युवक की हालत गंभीर,अभियोग पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर। अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। करमलता निवासिनी थाना जहांगीरगंज ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो उसका पुत्र अंकेश विश्वकर्मा अपने घर से रामपुर कला अपने मौसी के बहन के जन्मदिन में आ रहा था कि हजलापुर तिरमोहानी के हाइवे पर अज्ञात व्यक्ति चालक द्वारा चार चक्का वाहन गाड़ी नं यूपी-45-एयू-0438 विपरीत दिशा के गाड़ी चलाते हुए अननियमित तरीके से प्रार्थिनी के पुत्र का एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे प्रार्थिनी के पुत्र अंकेश विश्वकर्मा पुत्र राम नरायन बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी वजह से प्रार्थिनी के पुत्र के सीने की हड्डी व बायां हाथ कलाई व बाया पैर की हड्डी टूट गयी और पूरे शरीर में काफी चोटें आयीं हुई हैं। प्रार्थिनी सूचना पाने पर आयी और अपने पुत्र की पीजीआई सदरपुर ले गयी। वहां से रिफर कर लखनऊ पीजीआई ले गयी और अभी प्रार्थिनी का पुत्र लखनऊ पीजीआई में भर्ती है। महिला ने अज्ञात व्यक्ति ड्राइवर व गाडी उक्त के मालिक के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने मांग की है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!