Ayodhya

वादा नहीं इरादा लेकर आयी भाजपा का कटेहरी में खिलेगा कमल-डॉ. धर्मेन्द्र सिंह

 

अम्बेडकरनगर। भाजपा वादा नहीं इरादा लेकर काम को करती है इसीलिए चुनाव अथवा आम समय हमारी नीती और नियत साफ रहती है इसलिए हम साफ-साफ कहते हैं हम वादा नहीं इरादा लेकर आए हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कटहरी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह जैतपुर खास सहित कई गांव में चौपाल को संबोधित करते हुए कही डॉक्टर सिंह ने आगे कहा कि मोदी में इरादा था इसलिए उन्होंने बिना किसी लाभ हानि का चिंता किए हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर फिर से कश्मीर को भारत मां का अंग बना दिया आज आरक्षण सहित सारे लाभ बिना किसी भेदभाव के जम्मू कश्मीर में भी रहने वाले आम जन को मिलने लगा है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास की किरण को गांव-गांव तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित दिखलाई दे रहे हैं जिसका स्पष्ट उदाहरण गांव में 18 से 22 घंटे विद्युत की सप्लाई हर घर जल पत्रों को रोजगार लगाने हेतु रियायती दर पर सरकारी अनुदान सहित भय मुक्त बना कर बीमारू राज्य से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है यही हमारी पार्टी और अन्य दलों में अंतर है श्री सिंह यह भी दोहराया कि भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध करा कर यह सिद्ध कर दिया कि हमारे लिए देश और भारतीय संस्कृति सर्वोच्च है इसी प्रकार से धर्मराज निषाद पहले भी 15 साल तक इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनके कार्यकाल को आप लोगों ने देखा है। आप सब इन्हें विजय बनाकर लखनऊ भेजिए विकास में जो भी कमी रह गई होगी वह भी उनके इरादे से पूरा हो जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!