वर से तंग आकर लड़की ने किया जीवनलीला समाप्त

-
वर से तंग आकर लड़की ने किया जीवनलीला समाप्त
टांडा,अम्बेडकरनगर। शादी तय होने के बाद फोन पर लड़के द्वारा लड़की को प्रताड़ित करने से लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक बालिका के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पिता की तहरीर पर विपक्षीगणों के विरुद्ध मुकदमें दर्ज कर लिया गया है। शिवमूरत पुत्र राम अजोर निवासी-भूलेपुर ने थाना-हँसवर में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री स्नेहलता जिसकी शादी विकास पुत्र राकेश निवासी चुहड़ापुर थाना आलापुर के साथ तय हुई थी। मेरी बेटी से मोबाईल पर बात करता था तथा मोबाईल पर ही हमारी बेटी से गाली-गलौज करता था।
और प्रताड़ित भी करता था, और शादी तोड़ने की बार बार धमकी भी देता था और उसके चरित्र पर भी लांछन भी लगाताथा। जिससे परेशान होकर मेरी लड़की द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खा-लेने से उसकी मृत्यु हो गयी जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी। विकास अपने बुआ के घर रहता था, जिनका नाम कान्ति पत्नी छब्बूराम है। मुझे विश्वास है कि घटना में इनकी बुआ कान्ति का भी हाथ है। मेरे घर के बगल में ही उसकी बुआ कान्ति का घर है। पुलिस ने मृतक बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा विपक्षीगणों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है।