Ayodhya

वरिष्ठ समाजसेवी आसिफ हाशमी ने दहेज़ के खिलाफ लोगों से खड़े होने की अपील की 

 

अम्बेडकरनगर/ बसखारी निवासी आसिफ हाशमी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की दहेज़ लेना और देना दोनों गलत है हम सबको मिलकर हर वर्ग हर धर्म के लोगों को समझाना होगा की बिना दहेज़ के शादी की जाए एक गरीब बाप कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी करता है और उस कर्ज को भरने में एक बाप को 4/5 साल लग जाता है और अगर कर्ज की भरपाई नहीं हों पाती है तो बाप आत्महत्या कर लेता है कुछ बेटियां भी आत्महत्या कर लेती है ये सोच कर कि मैं एक गरीब परिवार से हूं मेरे शादी होने से मेरे बाप पर कर्ज हो जाएगा इस लिए हम सब को एक होके दहेज के खिलाफ होना होगा और इस मुहिम के जरिए हम सब लोग सभी को ये संदेश देंगे की एक गरीब बाप भी अपनी बेटी की शादी धूम धाम से कर सकता है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!