Ayodhya

लूट की सूचना पर जहाँ पुलिस घंटो हलकान रही, लेनदेन का मामला सामने आने पर ली राहत की सांस

जलालपुर।अम्बेडकरनगर।लूट की सूचना पर जहाँ पुलिस घंटो हलकान रही वही लेनदेन का मामला सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस लिया। लूट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कथित लुटेरों को धर दबोच लिया। उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और सोने की चेन बरामद कर लिया। घटना जलालपुर कोतवाली के मंगुराडीला बाजार का है।

सोमवार को कटका थाना के करीमपुर दुल्हुपुर निवासी सीमा विश्वकर्मा अपने पति राम आशीष के साथ जलालपुर बाजार आ रहे थे।जब वे लोग मंगुराडिला चौराहे पहुंचे और एक चाय की दुकान पर बैठ गये।कुछ देर बाद तीन मोटरसाइकिल से लगभग आधा दर्जन लोग पहुच कर वाद विवाद करने लगे।इसी दौरान महिला से सोने की चेन छीन लिया गया और मोटरसाइकिल लेकर कथित बदमाश नेवरी बाजार की तरफ भागने लगे।पुलिस को सूचना मिलते ही दर्जनों सिपाहियो के कोतवाल ने पीछा कर उन लोगों को अमडी तोल प्लाजा के पास पकड़ लिया। पूछताछ में मामला लेनदेन का निकला।

कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि दंपति ने कोई तहरीर नही दिया है।मामला आभूषण के बकाया का है। राम आशीष विश्वकर्मा और सीमा विश्वकर्मा निवासी करीमपुर दुल्हूपुर थाना कटका, नीरज सिंह निवासी निजामपुर थाना जलालपुर तथा विजय कुमार निवासी सरैया थाना आलापुर, प्रवेश अग्रहरी,सुमित कुमार, सनी सोनी , संजय सोनी सभी निवासी बहिगावा जोगीपुर थाना आलापुर के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गई है। अदालत ने सभी आरोपियों को भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!