लालापुर के प्रधान रहे स्व. अरूण शुक्ल की बेटी अर्पिता बनी वीडीओ, बधाईयों का ताता

अम्बेडकरनगर। क्षेत्र के शुक्लहिया निवासी अर्पिता शुक्ला का चयन प्रथम प्रयास में राजस्व विभाग व दूसरे प्रयास में यूपीएसएससी अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हुआ है जिसे लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
सदर तहसील अकबरपुर के शुक्लहिया (लालापुर) निवासी स्वर्गीय अरुण कुमार शुक्ल पूर्व प्रधान एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे की पुत्री अर्पिता शुक्ला का पंचायत विभाग में वीडीओ के पद पर चयन होने से घर परिवार व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल छाया हुआ है। अर्पिता ने बताया कि निरंतर मेहनत के साथ-साथ माता-पिता व बड़े पिता नोटरी एडवोकेट अशोक कुमार शुक्ल व गुरुजनों के आशीर्वाद से ही मुझे सफलता मिली है। जनता इंटरमीडिएट कॉलेज कूम्ही सुल्तानपुर के प्रबंधक प्रतिनिधि उनके भाई विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि अर्पिता ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर उस दौरान विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया था। बताया कि बचपन से अर्पिता शिक्षा के प्रति लगन सील रही है। अर्पिता की इस सफलता पर नात रिश्तेदारों व सगे सम्बंधियों द्वारा बधाईयों का तांता लगा है।