Ayodhya

लाखों की लागत से जलालपुर नगर में लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मत न होने से लोग अंधेरे में

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। स्थानीय कस्बा स्थित जमालपुर चौराहे पर दूधिया रोशनी के लिए लगाई गई हाईमास्ट लाइट बीते वर्ष से खराब हो गई है। बड़े खंभे पर लगी यह लाइट टूट कर लटक रही है। मांग के बावजूद इसे बदला नहीं गया जिससे यहां के निवासियों के साथ ही दुकानदारों में भारी रोष है। लाइट नही लगने से यहां रात में अंधेरा रहता है। विदित हो कि कस्बा का जमालपुर चौराहा एक मुख्य चौराहा है। चाय नाश्ता, मेडिकल स्टोर,अस्पताल के साथ ही दर्जनों लोग ठेला आदि पर फल चाट समेत अन्य सामान बेचकर अपना जीवन चलाते है। इसी चौराहे से अकबरपुर बसखारी नेवरी बाजार आदि के लिए टैक्सी स्टैंड बना हुआ है।

शाम होते ही यहां अंधेरा हो जाता है।इसी चौराहे पर रात में पुलिस पिकेट भी रहती है। इसके बावजूद यहां हाई मास्ट लाइट नही लगाई जा रही है। समाजसेवी राज सोनी,प्रेम कुमार, लालचंद आदि ने लाइट लगवाने के लिए नगर पालिका को पत्र दिया किंतु वर्ष बीत जाने के बाद भी लाइट नही लगाई गई। वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि ईओ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है जल्द ही लाइट लगा दी जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!