Ayodhya

लखनऊ में होने वाले जागता राजा नाटक को लेकर भाजपाइयों ने की तैयारी बैठक 

  • लखनऊ में होने वाले जागता राजा नाटक को लेकर भाजपाइयों ने की तैयारी बैठक
  • बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री सतीश वर्मा एवं अन्य अथितियों का हुआ भव्य स्वागत
  • राजधानी के जनेश्वर पार्क में 26 से 31 अक्टूबर तक चलेगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

 

अंबेडकरनगर |दिव्या प्रेम सेवा मिशन की सेवा प्रकल्पों को समर्पित हिंदवी स्वराज के 350वें वर्ष पर आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य “जाणता राजा” 26 से 31 अक्टूबर तक लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारी बैठक जिला नगर इकाई द्वारा आज लोहिया भवन सभागार में आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  स्वतंत्रदेव सिंह,खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ,दिव्या प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैया, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ हरिओम पांडेय विधान परिषद सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह, जिला नगर इकाई संयोजक विपिन सिंह बबलू की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन  शुभम अग्रहरी शाश्वत ने किया।

मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने  छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और कहां कि यदि आपको उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवंत रूप में देखना है तो आने वाले 27 अक्टूबर को आप सभी जनमानस से निवेदन है कि जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ समय से उपस्थित हो और जाणता राजा नाट्य का सजीव चित्रण देखें।

दरियाबाद बाराबंकी के विधायक राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद सतीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा भारत विश्व गुरु और सोने की चिड़िया वाला गौरव अपने अतीत से सीख लेकर भविष्य का निर्माण करेगा। दिव्या प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैया ने पूरे कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक  26  से 31 अक्टूबर तक चलने वाला विश्व का सर्वाधिक मंचन किया कार्यक्रम में नाटक जाणता राजा में सवा लाख लोगों को इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया गया है ।प्रतिदिन 20 लाख लोग दृश्य का मंचन अपनी आंखों से देखेंगे। जिला प्रशासन पूरी तरह से आपका सहयोग करेगा इस विषय का आश्वासन जिले के जिला अधिकारी अविनाश सिंह  व सीडीओ अनुराग जैन ने किया ।

डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी आए हुए सभी अतिथियों एवं महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी से आवाहन किया कि आप सब आने वाली 27 अक्टूबर को लखनऊ चलेंगे। आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार डॉक्टर संतोष सिंह ने ब्यक्त किया।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, विधायक अनीता कमल, त्रिवेणी राम ,धर्मराज निषाद ,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ,अवधेश द्विवेदी, कपिल देव वर्मा, रजनीश सिंह,बजरंगी पाठक, विनय पांडे, दिलीप पटेल देव, रमेश यादव, नंदकुमार तिवारी राणा, राना रणधीर सिंह , शिवकुमार गुप्ता, चंद देव पांडे, तारा वर्मा ,सुमित्रा देवी राजेंद्र वर्मा, रामकिशोर राजभर, अंकुर सिंह,अनुपम पांडे,मनोज सिंह,दिलीप सिंह संदीप मिश्रा, राजा सिंह, चंद्रमणि सिंह, डॉ अमित तिवारी, विनोद कुमार,मीडिया सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!