रोडवेज परिसर टांडा में सार्वजनिक शौचालय नहीं, यात्री परेशान

टांडा,अम्बेडकरनगर। रोडवेज बस स्टैंड में सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी वृद्ध व महिलाओं यात्रियों को होती है। सुलभ प्रसाधन के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता नगरवासियां ने बस स्टैंड में सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग की। टांडा रोडवेज बस स्टैंड के आसपास पांच सौ मीटर की दूरी तक चारो तरफ घनी आबादी है ऐसे में सुलभ प्रसाधन के लिए यहां तैनात कर्मचारियों के आलावा प्रतिदिन बसों से यात्रा करने वाले यात्री भी परेशान है इसके अलावा स्थानीय दुकानदार भी सुलभ शौचालय न होने से परेशान हैं। बावजूद समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। लगभग एक दर्जन से अधिक रोडवेज की बसे यहां बस स्टैंड पर से यात्रियों को गन्तव्य ले जाने के लिए आती है बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 400 यात्री बसों से यात्रा करते है बस स्टैंड के पास ही बैंक और दुकाने है जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हर दिन आना जाना लगा रहता है। इससे लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। आने वाले यात्रियों को शौच आदि के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है सरकार की तरफ से खुले में शौचमुक्त करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। वहीं इतना महत्वपूर्ण स्थान टांडा रोडवेज बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय न होने से लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र के तारादेवी कन्नौजिया ,सुमन गुप्ता, अशोक कुमार, रमाकांत पाण्डेय अनिल कुमार आदि ने जिला प्रशासन से सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग की।