Ayodhya

रेलवे ट्रैक पर मिले शव अशोक कुमार चौहान की हुई पहचान

  • रेलवे ट्रैक पर मिले शव अशोक कुमार चौहान की हुई पहचान

अम्बेडकरनगर। बीते दिनों को अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर सुधाना के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। गत दिनों अलीगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव हुसैनपुर सुधाना के पास रेलवे ट्रैक पर पडा है, इस सूचना पर थाना अलीगंज पुलिस मौके पर पहुची जिसकी शिनाख्त नही हो पायी थी।

शव की शिनाख्त के सम्बन्ध में जरिये आर.टी सेट व मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाया जिसके क्रम में मृतक की शिनाख्त अशोक कुमार पुत्र रामसुभावन निवासी जमालपुर सोनगाँव कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई। जिस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज पर मुकदमा संख्या 258/23 पर विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोडरामीरपुर शेखपुर कोतवाली अकबरपुर व 1 अज्ञात के खिलाफ धारा 302 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया था।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर पुलिस टीम का गठन कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी एवं उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में विवेचना के दौरान गठित की गयी थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागसरी वाँछित अभियुक्त की तलाश में कश्मिरिया पर मौजूद थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि वाँछित अभियुक्तगण इस समय इनामीपुर धरमनगर के पास खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया पकड़े हुए व्यक्तियों ने पूछतांछ में अपना नाम विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोडरामीरपुर शेखपुर कोतवाली अकबरपुर व राजकुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी लोरपुर ताजन कोतवाली अकबरपुर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

पूछतांछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि 26 नवम्बर को मृतक अशोक कुमार उपरोक्त ने हमें फोन करके गोहना बाईपास पर बुलाया और कहा चलो तुम लोगों को घुमा कर लायें। हम तीनों लोग खाना खाने जनपद आजमगढ़ गये तथा वहाँ पर मृतक अशोक कुमार उपरोक्त बेवजह हमें गाली देने लगा।

तब हम दोनों ने समझा-बुझाकर उसे वापस गाडी में बैठाकर हाइवे से वापस जनपद की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में मृतक अशोक कुमार फिर से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा तभी हम दोनों ने मृतक अशोक का सिर पिकअप गाडी के डाले से लडा दिया जिससे उसके नाक व कान से खून आने लगा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी फिर हम लोगों ने उसे गाड़ी में लादकर कुछ देर इन्तजार किया फिर घबराहट में हम दोनों ने मृतक को ओवर ब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अभय मौर्या, कांस्टेबल अभिषेक यादव, अजय चौहान, विजय कुमार यादव शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!