रेडिएंट चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा अदिति का सम्मान समारोह आयोजित

अंबेडकरनगर। रेडिएंट चिल्ड्रन एकेडमी से सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा अदिती शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के वजह से श्रेष्ठता पत्र दिया गया। श्रेष्ठता पत्र देते हुए प्रिन्सिपल अखिलेश शुक्ला ने कहा कि जलालपुर तहसील के कुलहिया पट्टी गांव निवासिनी अदिति शर्मा पढ़ने लिखने में जितना कुशाग्र बुद्धि की थी उतना ही इसका लगाव खेल में था। जूडो प्रतियोगिता में दर्जनों मेडल जीत कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा अदिति विद्यालय में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त कर पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया।विद्यालय कोऑर्डिनेट शैलजा ने कहा कि ऐसे विरले छात्र और छात्राएं होते है जिन्हें शिक्षा के साथ ही खेल विद्या में पारंगत हासिल होता है। अदिति शर्मा ने यह सिद्ध कर दिया कि वह बेहतर खिलाड़ी के साथ ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा है जो शिक्षा और खेल दोनों विधाओं में अपनी योग्यता सिद्ध किया है।