Ayodhya

रेडिएंट कॉलेज की एनसीसी टीम ने हवाई हमले से बचाव में माक ड्रिल का आयोजन किया

 

जलालपुर, अंबेडकर नगर। पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से कड़ा जवाब दिए जाने के चलते संभावित युद्ध और हवाई हमले के परिप्रेक्ष्य में देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के तहत आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए रेडिएंट एकैडमी, जलालपुर की एनसीसी यूनिट द्वारा हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ड्रिल के दौरान हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनते ही कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार तेजी से सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। वहां पहुंचकर उन्होंने एक निश्चित स्थान पर एकत्र होने, घायलों की सहायता करने, प्राथमिक उपचार देने, हेड काउंट (उपस्थिति मिलान) तथा हमले के बाद संभावित क्षति का आकलन करने जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया।इस अभ्यास में विद्यालय के समस्त एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। ड्रिल का नेतृत्व एनसीसी इंचार्ज जीवन प्रकाश तिवारी एवं दीपिका शुक्ला द्वारा किया गया। जिनके मॉक ड्रिल की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रतिभागियों को आपात स्थितियों में धैर्य, संयम और तत्परता के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल्स भविष्य की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!