Ayodhya

रेडिएंट एकेडमी और मुलायम सिंह पीजी कालेज में मना सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सशस्त्र बलों के त्याग और राष्ट्र की प्रति समर्पण को सम्मान देने हेतु 6 दिसंबर को मनाये जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सशस्त्र बलों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के पुलिस होमगॉर्ड तथा एनसीसी द्वारा सशस्त्र सेवा झंडा दिवस का स्टिकर लगाकर पुलिस के जवानों व एनसीसी कैडेटों ने जन सामान्य को इसकी बधाई देते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजने हेतु सहयोग राशि इकठ्ठी की। जलालपुर कोतवाली के पुलिसकर्मियों तथा मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय व रेडियंट एकैडेमी के एनसीसी कैडेटों द्वारा छात्र-छात्राओं को इस दिवस के बारे में जागरूक कर यह सहयोग राशि इकट्ठी की गई। सशस्त्र सेना झंडा दिवस हेतु संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी द्वारा विभाग के सभी विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग ली गई। मीटिंग के जिलाधिकारी ने सभागार में मौजूद सभी अधिकारियों से एक प्रश्न किया की आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाते है, लेकिन जिलाधिकारी के सवाल का जवाब पूरे सभागार में उपस्थित कोई भी अधिकारी नहीं दे पाया जिस पर जिलाधिकारी में अफसोस जताया। बाद में सभागार में मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है। अंत में जिलाधिकारी द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस जोर-जोर से मनाने तथा सैनिक कल्याण बोर्ड हेतु योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!