रुस्तमपुर मोड़ से अवैध चाकू के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

टांडा (अंबेडकरनगर)मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रुस्तमपुर के निकट मोड़ से अवैध चाकूके साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है उसका और उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया गया है. का0 सूरज पाण्डेय मय हमराह का० हरिविष्णु बघेल के साथ क्षेत्र में भ्रमणकर रहे थे कि तभी मुखविर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रुस्तमपुर से तिघरा जाने वाली पिच पर मोड़ के पास खड़ा है।
उसके पास अवैध चाकू है जो कोई घटना करने के के ताक में है इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखविर खास को साथ लेकर रुस्तमपुर से तिघरा मोड़ पर पहुँचा तो मुखविर खास दूर से इशारा करके बताया कि वह वही व्यक्ति है जिसके पास अवैध चाकू है हम पुलिस वाले जैसे ही नजदीक पहुचे तो वह व्यक्ति सकपका गया व पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगा.
तभी हम पुलिस वाले हिकमत अमली से घेर घार कर 10-15 कदम दौड़ाकर पकड़ लिया भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास एक अवैध चाकू है इस डर से मैं भाग रहा था पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर पना नाम हरिकेश निषाद पुत्र प्रहलाद निषाद R/O ग्राम अमडी चन्दनपुर PS कटका जिला अ0नगर उम्री 23 वर्ष बताया जामा तलाशी के दौरान पहने पैन्ट में खुसा हुआ एक अवैध लोहा चाकू बरामद हुआ पुलिस ने उसका न्यायालय चालान कर दिया है