रिश्वत देने में असमर्थ पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। नाबालिक लड़की को खोजने में विवेचना अधिकारी अनूप कुमार सिंह के ऊपर पीड़ित ने लगाया आरोप पीड़ित ने सुल्तानपुर एसपी से लगाया न्याय की गुहार हम आपको अवगत कराते चले की पूर्व दिनांक 13 अप्रैल समय लगभग 11 बजे दवा लेने गयी और लापता हो गयी बहुत खोजबीन करने के बाद भी पुत्री शिफा खातून का कोई पता नहीं चला पता न चलने के कारण अगले दिन 14 अप्रैल प्रार्थी द्वारा थाना दोस्तपुर में मुअसं. 0082/2025 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कराया गया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया दिनांक 19 मई को पीड़ित ने सुल्तानपुर एसपी से मिलकर अपनी पूरी बातों को बताया और यह भी बताया कि विवेचना अधिकारी अनूप कुमार सिंह हमसे कह रहे है कि अगली पार्टी 70 हजार ले चुका हूं अगर तुम्हें तुम्हारी बेटी चाहिए तो 1 लाख पहुंचा दोगे तो तुम्हारी बेटी पांच दिन के अंदर मिल जाएगी पीड़ित गरीब होने के कारण पैसों का व्यवस्था करने में सक्षम नहीं जिसके कारण पीड़ित अपनी पूरी समस्या को सुल्तानपुर एसपी को बताया।