राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सफल छात्राओं को किया सम्मानित

जलालपुर,अंबेडकरनगर। छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु मीना मंच का गठन करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कन्या सीनियर विद्यालय जलालपुर की दो छात्राओं शाफिया अंजुम एवं अजका मरियम द्वारा उक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई थी।
इनके अतिरिक्त जीजीआईसी जलालपुर की छात्रा सना मरियम एवं नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की छात्रा सना रियाज द्वारा हाई स्कूल स्तर पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करते हुए अपने विद्यालयों को गौरवान्वित किया गया था। उक्त छात्राओं के सम्मान हेतु आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेडल व उपहार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर विद्यालय में मीना मंच का गठन कर छात्रों को इसके उद्देश्य व संचालन की जानकारी प्रदान करते हुए छात्राओं की सर्वांगीण विकास हेतु इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
मीना मंच की पावर एंजेल येमुना मोहम्मदी व मीना मंच कार्यकारिणी के सदस्यों सलोनी, उजमा,अयमन,आसियां, इसरा, मारिया आदि को पेन डायरी व फाइल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जीजीआईसी की प्रधानाचार्या आशा वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान कन्या सीनियर विद्यालय की नवीन शिक्षा शैली वह शैक्षिक परिवेश की प्रशंसा की गई तथा विभिन्न उदाहरण के माध्यम से उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर असद द्वारा समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विशिष्ट अतिथि मीरा यादव, अनुपमा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।