रामलीला मैदान जलालपुर में काव्य संध्या सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जय माँ शीतला फाउंडेशन के बैनर तले काव्य संध्या एंव उत्कृष्ट सम्मान समारोह शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र द्वारा माँ सरस्वती व माँ दुर्गा की प्रतिमा माल्यार्पण के उपरान्त कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने के उपरान्त उद्बोधन में कहा कि आज स्वयं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम संयोजक के रूप में जय माँ शीतला फाउंडेशन की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने शीतला माता मठिया मंदिर के पुजारी नीरज जलालपूरी समेत काव्य सृजन में लगी क्षेत्र की महिलाओं को भी सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महंत राजू दास ने कमला पंडित तथा महंत वीरेंद्र को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया। लोक गायिका प्रतिमा यादव की टीम द्वारा काव्य संध्या पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय माँ शीतला फाउंडेशन अध्यक्ष अमित गुप्ता और संचालन ललित मोहन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूर्व सासंद रितेश पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,कपिल देव वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्त, ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ,पंकज वर्मा,संत प्रकाश पांडे,दुर्गावती पांडे,आशुतोष सिंह,शुभम पांडे रुद्र,सुमित गुप्त,सुलेखा गौतम समेत बड़ी संख्या में मौजूद रहे।