Ayodhya
राज्य स्तरीय बालक व बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र जरूरी

अम्बेडकरनगर। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल पूर्वान्ह 10 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन कल को डा. भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर, अयोध्या में किया जायेगा। जिले के इच्छुक बाक्सिंग बालिका बालक वर्ग के खिलाड़ी इस चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले बालक खिलाड़ियों को अपना एवं अपने माता पिता का आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।