Ayodhya

राज्य मंत्री दानिश आजाद ने चादर पेश कर दरगाह पर माँगी दुवाएँ

टांडा (अंबेडकरनगर)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बृहस्पतिवार को मखदूम अशरफ के 639वें उर्स में शिरकत की। उनका काफिला दरगाह स्थित समाजसेवी सैयद अज़ीज़ अशरफ की खानकाह पहुँचा जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री अंसारी को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इसके उपरांत राज्य मंत्री अपने लव लश्कर के साथ आस्ताना-ए-हुजूर मखदूम अशरफ की दरगाह पहुँचे।

उन्होंने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाकर मुल्क की अमन-चैन आपसी भाईचारे और एकता के लिए विशेष दुआएँ की। इस दौरान धार्मिक वातावरण में श्रद्धालुगण इबादत में लीन रहे और नारे-ए-तकबीर गूंजते रहे। इस मौके पर समाजसेवी सैयद अनीस अशरफ, सैयद मुहामीद अशरफ, सैयद जहांगीर अशरफ गुड्डू, सैयद अरशद अशरफ और अली रजा फै़ज़ी समेत हजारों ज़ायरीन मौजूद रहे। दरगाह परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!