राजस्व, काननू व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

-
जनकल्याणकारी योजनाओं में वंचित और पात्रों को उपलब्ध कराये जाएं लाभः प्रभारी मंत्री
अम्बेडकरनगर। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं कल्याण प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद के राजस्व, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारीगण सरकार के मंशानुरूप कार्य करें। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित एवं पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराएं। प्रभारी मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड के संदर्भों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन विभागों की प्रगति एवं रैंकिंग खराब है, उसमें सुधार लाएं। योजनओं के संचालन हेतु गंभीरता एवं तत्परता से कार्य करें। उन्होंने विद्युत विभाग को शहर, तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, खराब ट्रांसफार्मरो को निर्धारित समय अवधि में बदलने, उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों को सुधार कार्य में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन रोकने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों के आवेदनों की त्रुटियों को दूर कराकर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विगत वर्षों में आपदा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के संबंधित कृषकों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से उनकी फसलों का फसल बीमा कराने के निर्देश दिए। डीजल इंजन से सिंचाई करने वाले कृषकों को चिन्हित एवं प्रेरित कर प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप लगाए जाने के निर्देश दिए। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का सर्वे कराकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित कार्यदाई संस्था पर एफआईआर करने एवं ब्लैक लिस्ट कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक से अधिक कार्मिकों को लगाकर मुख्यमंत्री के अपेक्षा के अनुसार जनपद में फैमिली आई डी के प्राप्त लक्ष्य को अति शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत एवं 5वां राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत मद में प्राप्त धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी ग्राम पंचायत में उक्त मदो में प्राप्त धनराशि समर्पित न हो तथा डीपीआरओ को स्थिति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास एवं व्यक्तिगत शौचालय से कोई पात्र वंचित न रहे। ग्राम पंचायतों में बनाए गए आर.आर.सी. सेंटर का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्यालयो में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने, नियमित पेरेंट्स टीचर मीटिंग करने, अनुपस्थित बच्चों की जानकारी अनिवार्य रूप से उनके अभिभावकों को देने और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित विद्यालय में सुनिश्चित करने, जनपद स्तर पर बच्चों को टूर पर ले जाने, विद्यालयों में खेल एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं व पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेंशन सहित किसी योजना में कोई आवेदन लंबित न रहे, सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार अभियान योजना में लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण करने तथा लाभार्थियों को ऋण वितरित करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया। 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की कार्यदाई संस्था वार प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को हैंडओवर करने तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने और निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।