Ayodhya

राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से जाफराबाद मोहल्ला से जीजीआईसी तक फैला नकटी गढ़ैया तालाब पर अवैध अतिक्रमण का सिलसिला जारी..देखें Video

अंबेडकरनगर।जलालपुर तहसील कार्यालय के नाक के नीचे राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से जाफराबाद मोहल्ला से जीजीआईसी तक फैला नकटी गढ़ैया तालाब पर अवैध अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। अवैध निर्माण से लगभग 10 बीघा का तालाब नकटी गढ़ैया सिमट कर लगभग तीन बीघा रह गया है।इसी कड़ी में जीजीआईसी के बगल बीते तीन दिनों से रात में तालाब की जमीन पर सैकड़ो ट्राली मिट्टी गिराकर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

मिट्टी कौन और क्यों गिराया जा रहा है जब इस बाबत पड़ताल की गई तो एक भू माफिया पूर्व भाजपा अल्पयसंख्यक जिला अध्यक्ष मिसम रजा का नाम सामने आया है। जिसकी सत्ता में पकड़ के चलते तालाब की जमीन पर मिट्टी पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वर्तमान समय में लगभग 25 बिस्वा तालाब की जमीन को मिट्टी पाटकर समतल हो चुका है।

तालाब की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा जहां माननीय उच्चताम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है वही स्थानीय राजस्व प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना गलत है।

नकटी गढ़ैया पर भू माफियाओ द्वारा अवैध मिट्टी पटाई और कब्जा का मामला संज्ञान में आया है।टीम गठित कर पूरे तालाब की पैमाईश का आदेश दिया गया है। पैमाईश में जितना अवैध अतिक्रमण मिलेगा जुर्माना सहित सभी अतिक्रमण को गिराकर नकटी गढ़ैया को मुक्त कराकर पुराने रूप में लाया जाएगा।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष और कस्बा निवासी राम प्रकाश यादव ने बताया कि पूर्व की सरकारों ने गोशाईगंज और जलालपुर की जमीनों को नान एलआरजेड से मुक्त कर दिया है। इसके बावजूद स्थानीय राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से कस्बा में जमीन खोजकर उसकी नविय्यत बदल कर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी से बात कर अवैध अतिक्रमण रोकने और तालाब की जमीन को संरक्षित कर सौंदीकरण कराने के लिए मांग की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!