राजधानी रवाना हुए आपदा मित्रों को प्रशासनिक लापरवाही का सामना करना पड़ा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। राज्य आपदा प्रबंधन योजनांतर्गत आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु जनपद के स्वयं सेवकों का जत्था सोमवार को राज्य आपदा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण 20 मई से 2 जून तक प्रस्तावित है। इसके लिए जनपद की सभी तहसीलों से चयनित स्वयं सेवकों को जनपद मुख्यालय बुलाया गया था, जहां से जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि, इस आयोजन में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही भी सामने आई। प्रशिक्षण में शामिल होने आए प्रतिभागियों को सूचना के अभाव में कई घंटों तक परेशान होना पड़ा। सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक विभिन्न गांवों से पहुंचे आपदा मित्र भूखे-प्यासे तहसील परिसर में भटकते रहे। स्थानीय कर्मचारियों द्वारा समय पर स्पष्ट सूचना नहीं दिए जाने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रतिभागियों को एक दिन पहले अधूरी जानकारी देकर बुलाया गया, जिससे कई लोग बिना उचित तैयारी के पहुंचे। वहीं कलेक्ट्रेट पर न तो जलपान की व्यवस्था थी और न ही बैठने की उचित व्यवस्था, जिससे प्रतिभागियों में नाराजगी देखी गई। सुबह 10 के निर्धारित समय की बजाय स्वयंसेवकों को दोपहर दो बजे के बाद ही रवाना किया जा सका। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण को लेकर गंभीरता दिखाई गई, लेकिन तहसील कर्मचारियों की उदासीनता ने इस प्रयास को आंशिक रूप से धुंधला कर दिया। यह स्थिति आपदा जैसे गंभीर विषय पर काम कर रहे स्वयंसेवकों के मनोबल को प्रभावित करने वाली कही जा सकती है।