Ayodhya

राजधानी के हॉस्पिटल में समाजसेवी ने ब्लड देकर बचायी मरीज की जान

राजधानी के हॉस्पिटल में समाजसेवी ने ब्लड देकर बचायी मरीज की जान

अम्बेडकरनगर। पिछले कई वर्षों से जनपद वासियों की निःशुल्क सेवा कर रहे समाजसेवी बरकत अली ने आज एक बार फिर मानवता का मिसाल पेश किया कैंसर से पीड़ित महिला को लखनऊ के हॉस्पिटल में अपने परिचितों के द्वारा ब्लड उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल पेस किया।

बताते चलें कि किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज में भर्ती महिला को ब्लड की जरूरत पड़ गयी। परिवार में मौके पर ब्लड देने वाला कोई नहीं था जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला के आवाह्न पर समाजसेवी बरकत अली ने अपने मित्र मनीष यादव से बात करके लखनऊ निवासी रवि टण्डन के द्वारा महिला को ब्लड उपलब्ध कराया गया। इस पुनीत कार्य के लिए महिला के परिजनों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि इस जिले में उक्त समाजसेवी द्वारा अस्पतालों में भर्ती मरीज जिनके लिए इलाज के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ती है निरन्तर मद्द का क्रम चला आ रहा है। यही नहीं समय-समय पर रक्तदान शिविर भी लगाकर एकत्रित ब्लड को बैंक में जमा कराने का कार्य भी किये जा रहे है। समाजसेवी के इस प्रयास की जनपद वासियां के अलावा गैर जनपदों में भी भूरि-भूरि प्रशंसा आम बात हो गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!