राजकीय मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की उम्मीद जगी, तीन अभियंता तैनात

टांडा,अम्बेडकरनगर।महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा में अब इलाज के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद जगी है।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर कॉलेज में तीन अभियंताओं की तैनाती की गई है।यह तैनाती ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से अस्थायी रूप से की गई है जब तक शासन से स्थायी व्यवस्था न हो।बिजली, पानी, सड़क और भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं के प्रबंधन में मिलेगी मदद।प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि तैनाती से मरीजों के साथ डॉक्टरों, स्टाफ और छात्रों को लाभ मिलेगा।तीनों अभियंताओं का कॉलेज परिवार की ओर से किया गया स्वागत।सिविल अभियंता मनीष पटेल, विद्युत अभियंता इल्तिकार आदिल और मैकेनिकल अभियंता अमित सिंह की तैनाती हुई।कॉलेज प्रशासन ने जिलाधिकारी का जताया आभार है डॉ. यादव ने कहा अभियंताओं की मौजूदगी से निर्माण व रखरखाव के काम तेज होगे जल निकासी और विद्युत व्यवस्था में सुधार आयेगा मेडिकल कॉलेज की वर्षों पुरानी समस्याएं दूर होगी कॉलेज में कार्यों की निगरानी अब तकनीकी रूप से संभव होगा lगर्मी व बरसात में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहेगी अस्पताल में भर्ती मरीजों आरामदायक माहौल मिलेगा lप्राचार्य ने इंजीनियरों से तत्काल कार्ययोजना बनाने को कहा है जिलाधिकारी के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है उम्मीद ही नहीं, विश्वास है कि सुविधाएं अब बेहतर होगी