Ayodhya

राजकीय बालिका इन्टरमीडिएट कालेज टांडा में बिना काम कराये लाखों का हुआ भुगतान, वर्तमान प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर). तत्कालीन परियोजना प्रबंधक व ठेकेदार की मिली भगत से राजकीय बालिका इन्टरमीडिएट कालेज टांडा के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में बिना काम कराये धनराशि हजम कर लेने का मामला प्रकाश में आया है यूपी पीसीएल के वर्तमान परियोजना प्रबंधक एन.के. गौतम की तहरीर टांडा कोतवाली में अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

यू०पी० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 के परियोजना प्रबंधक एन.के. गौतम ने टांडा कोतवाली में दिये गये तहरीर में बताया कि शासनादेश संख्या- आर0एम0एस0ए0 / 12 15 / 2014 15 दिनांक 08.04.2015 द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर में रू0 12.40 लाख (कर एवं सेन्टेज सहित) की परियोजना राजकीय बालिका इण्टर कालेज टाण्डा में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा स्वीकृत किया गया ।

जिसकी धनराशि दो किश्तों में रू0 12.40 लाख इस इकाई को उपलब्ध करा दी गयी परन्तु तत्कालीन परियोजना प्रबन्धक द्वारा परियोजना निर्धारित समय में पूर्ण नही की गयी बल्कि इस परियोजना की सम्पूर्ण धनराशि व्यय कर दी गई। ऐसी स्थिति में इकाई के पत्र संख्या 1444/पी0सी0एल0/परि0प्र0 / अयो0 दिनांक 11.11.2021 द्वारा कार्यों की जाँच हेतु दिये गये आदेश के क्रम में इकाई में नियुक्त सहायक परियोजना प्रबन्धक श्री योगेश कुमार चौहान एवं अवर अभियन्ता श्री प्रमोद यादव द्वारा स्थलीय भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट 08.12.2021 को प्रस्तुत की गयी।

उसके अनुसार कार्यस्थल पर रू0 8.31 लाख का कार्य अवशेष है। विभागीय अभिलेखों की जांच लेखाकार श्री दिलीप कुमार द्वारा की गयी जिसके आधार पर स्थिति संज्ञान में आयी है प्राप्त धनराशि के सापेक्ष रू0 1.49 लाख अधिक धनराशि का व्यय कर लिया गया है। शेष कार्य कराये जाने हेतु इकाई के पास इस मद में कोई भी धनराशि उपलब्ध नहीं है। (जांच रिपोर्ट संलग्न है।)

क्रमांक 1. कार्य का विवरण जनपद अम्बेडकरनगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज टाण्डा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण । (कर एवं सेन्टेज रहित ) स्वीकृत धनराशि कार्यों हेतु ( रू0 लाख में) 10.02 (कर एवं सेन्टेज रहित प्राप्त धनराशि रू0 लाख में) 10.02 (कर एवं सेन्टेज रहित) इकाई द्वारा किया गया भुगतान ( रू0 लाख में) 11.51 (कर एवं सेन्टेज रहित) कार्यों पर उपलब्धता की धनराशि ( रू0

लाख में ) – 1.49 अवशेष कार्यों का अनुमानित मूल्य ( रू0 लाख में ) 6.903 प्रकरण से सम्बन्धित अभिलेखों के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि इकाई के तत्समय परियोजना प्रबन्धक के पद पर श्री डी0एस0 सिंह एवं श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, सहायक परियोजना प्रबन्धक के पद पर श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा अवर अभियन्ता के पद पर भी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं लेखाकार के पद पर श्री शैलेश कुमार कार्यरत रहें है।

उक्त अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से दुराभि संधि करते कार्यस्थल पर बिना कार्य कराये धनराशि का अपहरण / गवन कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तरदायी सभी अधिकारियों / कर्मचारियों तथा ठेकेदारों द्वारा उक्त धनराशि का गबन विभिन्न चेको के माध्यम से किया गया है। परियोजना में संलग्न रहे अधिकारियों / कर्मचारियों तथा ठेकेदारों के विरुद्ध शासकीय धन के दुरुपयोग / गबन किये जाने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराना आवश्यक है पुलिस ने मामले में अधिकारियों और और ठेकेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!