Ayodhya

रसोई गैस रिफलिंग कारोबारी का संरक्षणदाता बना है बसखारी थाने का सिपाही

  • रसोई गैस रिफलिंग कारोबारी का संरक्षणदाता बना है बसखारी थाने का सिपाही
  • इसे लेकर किछौछा दरगाह शरीफ के लोगों में चर्चा का बाजार गर्म फिर भी उच्चाधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान

अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र के चौकी किछौछा पर तैनात एक ऐसे सिपाही की कार्यस्थानी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कभी भी बड़ा धमाका हो सकता है।
आपको बताते चलें कि दरगाह शरीफ में इस समय ऐसे ऐसे स्थान पर गैस रिपेयरिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा है कि जरा सी लापरवाही होने पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि अति भीड़-भाड़ वाले स्थान सीसा मजार के जस्ट सामने एक हिस्ट्रीसीटर के बगल में एक ऐसी दुकान का संचालन हो रहा है जिसमें आए दिन कोई न कोई आगजनी की छोटी-मोटी घटनाएं अभी तक देखने को मिली है लेकिन क्या पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में पूरी तरह से फेल है क्योंकि वह हर महीने इस दुकानदार से मोटी रकम वसूलते हैं। सूत्रों का यहां तक कहना है कि एक सिपाही जो को अपने आप को एक यदुवंशी कहता है और कहता है कि हम कुछ भी कर सकते हम यदुवंशी हैं और तो और इनका नेटवर्क खुद ही एक ऐसे बड़े दलाल अवैध गैस सिलेंडर माफिया से होता है कि इनको जब भी आप दरगाह किछौछा में देखेंगे तो यह उसी दुकान पर मिलेंगे वह भी दुकान निकट ही सीसा मजार के पास है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिले के पुलिस कप्तान से मांग किया कि इस सिपाही के विरुद्ध उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, लेकिन इस सिपाही के विरुद्ध किसी की हिम्मत जिले के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की नहीं हो रही है क्योंकि यह बसखारी के अवैध कमाऊ सिपाही के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि जितने भी कर्मचारी थे बसखारी थाने में सबका ट्रांसफर हो गया लेकिन इनका अभी तक क्यों नहीं, यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker