योग से पाएं असाध्य बीमारियों से निजात-संजीव मिश्र

जलालपुर ,अंबेडकर नगर ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में तथा विभिन्न पार्टियों द्वारा योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर योग किया गया।इसी कड़ी में जलालपुर नगर के भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में सभी शक्ति केंद्रों पर प्रभारियों के मौजूदगी में योग दिवस मनाया गया।
शिव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर योग करने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, चंद्रिका प्रसाद,राम किशोर राजभर ,बेचन पांडेय आनंद मिश्र, अजीत निषाद,देवेश मिश्र,विकाश निषाद आदि मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में पूरे विश्व से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था । योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जिसके बाद 21 जून को यह दिवस मनाया जाता है ।उन्होंने ने बताया कि योग से अनेक लाभ है।
योग बनाये निरोग, इसके द्वारा ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, अनिद्रा आदि असाध्य बीमारी अथवा सामान्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। वहीं अन्य स्थानों पर भाजपा सभासदों एवं बूथ अध्यक्षों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से योग किया। किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि बिना किसी समस्या के जीवन भर तंदुरुस्त रहने का सबसे अच्छा, सुरक्षित, आसान और स्वस्थ तरीका योग है।
सामान्य व्यक्ति के लिए योग एक जीवन पद्धति है, रोगी के लिए चिकित्सा पद्धति तथा साधकों के लिए साधना पद्धति है। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर कृष्ण गोपाल गुप्ता, केशव श्रीवास्तव,विनोद मौर्य, आशाराम मौर्य,सुशील अग्रवाल, अमित मद्धेशिया,आशीष सोनी, दिलीप यादव, रोशन सोनकर, राजू नयन,संजय सोनकर, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान आदि मौजूद रहे।