Ayodhya

योगीराज में लव जिहाद की शिकार पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, दुधमुहें बच्चे को लेकर एसपी और थाने का लगा रही चक्कर, फटकार का करना पड़ रहा सामना

  • योगीराज में लव जिहाद की शिकार पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, दुधमुहें बच्चे को लेकर एसपी और थाने का लगा रही चक्कर, फटकार का करना पड़ रहा सामना
  • मालीपुर थाना क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो गई हैं आम

जलालपुर,अंबेडकर नगर | जलालपुर सर्किल का मालीपुर थाना क्षेत्र लगातार अवैध धर्मांतरण व लव जिहाद की घटनाओं से चर्चा में बना हुआ है। ताज़ा प्रकरण में एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर दाऊद इब्राहिम पुत्र वाज़िद अली उर्फ़ बुद्धू कबाड़ी निवासी ग्राम मिर्ज़ापुर कोंडरा थाना कोतवाली अकबरपुर पर आरोप लगाते हुए कहा की उसने राहुल गुप्ता नाम से युवती को प्रेमजाल में फंसा कर मंदिर में शादी रचा ली।

उसके बाद अकबरपुर के किराये के मकान में साथ रहने लगे और दोनों को एक पुत्री भी पैदा हुई जो अब दो वर्ष की है लेकिन तबतक युवती को उसके मूल धर्म के बारे में पता नहीं चला था और युवक चोरी छिपे ही अपने परिवारीजनों से बात करता था। कुछ समय बाद राहुल उर्फ़ दाऊद ने युवती का मोबाइल छीन लिया और अपनी पहचान उजागर करते हुए इस्लाम कुबूल करने का दबाव डालने लगा।

बीते नवंबर में वह युवती को अपने घर मिर्जापुर कोंडरा लेकर गया जहाँ दाऊद के पिता वाज़िद अली,भाई वारिस, बहन अफसाना व रुखसाना और दाऊद की माता ने मुस्लिम धर्म स्वीकार करने हेतु प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीते छह अगस्त की रात सभी आरोपियों ने मिल कर युवती के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने मालीपुर थाने में तहरीर देकर अपनी व बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कारवाई की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!